देश में कोरोना संक्रमण के मामले निश्चित तौर पर घटे हैं, लेकिन अभी भी रोजाना 60 हजार से अधिक ही नए मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 67 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 2,300 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं महामारी से ठीक होने वालों की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है। इस दौरान टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अब तो 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीका लेने से पहले पंजीकरण की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है। ब्लाइंड और अंदर से कमजोर हैं, तो उन्हें वैक्सीन लेनी चाहिए या नहीं?
#Coronavirus #BlindPeopleVaccination