8.5 KM All-Weather Qazi Gund-Banihal tunnel to open Soon For Public , Jammu & Kashmir: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के एक खंड के साथ बनाया गया महत्वाकांक्षी बनिहाल-काजीगुंड सुरंग मार्ग (All-weather Qazi Gund-Banihal tunnel) तैयार हो गया है और आम जनता के लिए जल्द ही शुरू होने वाली है. आगामी कुछ सप्ताह में यातायात के लिए टनल चालू किया जा सकता है. यह 8.5 किलो मीटर लंबा सुरंग मार्ग दो सुरंगों वाला है और इसके निर्माण में 2100 करोड़ रुपए की लागत आई है#QaziGundBanihaltunnel #Jammukashmir #Banihaltunnel