Fans anticipating a hassle-free World Test Championship final without rain interruptions should prepare for an extra day of play on reserve day unless bowlers wreak havoc at Rose Bowl, Southampton. The weather forecast shows thunderstorms, morning showers, passing showers on all days of play which will make it tough for groundsmen to keep the ground dry. Sunil Gavaskar believes that Virat Kohli will defy the odds & expectations as he picks his XI for the summit clash against Kane Williamson's Blackcaps.
इंग्लैंड में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या होती है? आप कहेंगे तेज गेंदबाज. वो तेज गेंदबाज जो गेंद को स्विंग कराना जानता हो. उसमें माहिर हो. और लाल गेंद से किसी भी बल्लेबाज को परेशानी में डाल देता हो. लेकिन, सुनील गावस्कर ने कुछ अलग ही बात कही है. सुनील गावस्कर का मानना है कि इंग्लैंड में सबसे बड़ी चुनौती मौसम है. बल्लेबाजों को गेंदबाजों से तो बाद में, पहले मौसम से निपटना होता है. ये परेशानी चलती रहती है. अब खबर तो ये भी आ रही है कि वेदर फ़ॉरकास्ट के अनुसार आगामी छह दिनों तक साउथहैम्पटन में बारिश के आसार है. यानि कि बारिश होती रहेगी. और इससे में खेल रुकावट देखने को भी मिलेगा. हालाँकि, मौसम पर किसी का जोर नहीं है. और इंग्लैंड में ये चीजें नॉर्मल है. हमेशा का होता है.
#SunilGavaskar #WTCFinal2021 #TeamIndia