Teams of India and New Zealand are ready to play the ICC World Test Championship final, before the final, The WTC final between the two teams will be played in Southampton from June 18 to June 22, but two days before the start of the World Test Championship final, a major issue has come to the fore, The Indian team has accused the New Zealand team of breaking the bio bubble, and the Indian team management has also filed a complaint against the New Zealand team regarding this issue.
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें icc world test championship final खेलने के लिए तैयार हैं, फाइनल से पहले दोनों टीमों ने अपनी- अपनी तैयारियां पूरी भी कर ली हैं। दोनो टीमों के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 जून से 22 जून के बीच साउथैम्पन में खेला जाएगा, फाइनल के लिए एक दिन का रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन world test championship फाइनल शुरू होने के दो दिन पहले एक बड़ा मुद्दा सामने आया है, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम पर बायो बबल तोड़ने का आरोप लगाया है, और इस मुद्दे को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।
#WTCFinal2021 #India #BioBubble