गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की पिटाई का वायरल वीडियो....सोशल मीडियो पर आग की तरह फैल गया....वीडियो को धार्मिक एंगल के साथ कई लोगों ने शेयर किया....और सरकार से सवाल शुरू कर दिए....पहले तो बुजुर्ग ने कहानी बताई की उनसे जय श्रीराम के नारे लगवाए गए....लेकिन जब कहानी का दूसरा पहलू सामने आया तो तस्वीर बिल्कुल विपरीत निकली पुलिस ने बताया ये पूरा मामला ताबीज से इलाज को लेकर था.....अब यूपी सरकार ने उन लोगों पर एक्शन लिया है जिन्होंने ये खबर धार्मिक एंगल से शेयर की थी....किन किन लोगों पर fir दर्ज हुई देखिए