नई दिल्ली, जून 14। भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी को आज बड़ा झटका लगा है। 1 घंटे में जहां उनकी संपत्ति 73000 करोड़ रुपए घट गई तो वहीं उनका ताज भी खतरे में पड़ गया है। एनएसडीएल यानी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने तीन फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स के अकाउंट को फ्रीज कर दिया। इन तीनों एफपीआई के पास अडानी ग्रुप के 43500 करोड़ के शेयर्स मौजूद है। जिन तीन एफपीआई अकाउंट को सीज किया गया, उनमें अल्बुला इनवेस्टमेंट फंड, क्रेस्टा फंड और APMS इनवेस्टमेंट फंड है।