A case of firing by 6 armed youths has come to light in Gumanpura area of Kota district of Rajasthan. Not only this, the sensational video of this incident was also recorded in the CCTV camera, which is going viral. In the video, it is seen that 6 youths riding on two bikes, firing several rounds with pistols in broad daylight and then sitting comfortably and leaving. Three youths were riding on a bike.
राजस्थान के कोटा जिले के गुमानपुरा इलाके में 6 हथियारबंद युवकों की ओर से फायरिंग का मामला सामने आया है। यही नहीं इस घटना का सनसनीखेज वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया, जो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 युवक दिनदहाड़े पिस्तौल से कई राउंड फायरिंग करते हैं और फिर आराम से बैठकर निकल जाते हैं। एक बाइक पर तीन युवक सवार थे।
#Rajasthan #Kota #CCTV