Late actor Sushant Singh Rajput is no more with us. Today is his first death anniversary but still people are not able to believe that Sushant will ever return. His fans on social media are paying tribute to him with moist eyes. Sushant's close friends are remembering him by sharing their old pictures and videos with him. In this episode, actress and Sushant's ex-girlfriend Ankita Lokhande has also shared a cute video dancing with Sushant Singh Rajput. Not only this, Ankita has posted another video, in which there are many pictures of her and Sushant. Both the videos are emotional and fans are giving their feedback on them.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। आज उनकी पहली पुण्यतिथि है लेकिन अभी भी इस बात पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि सुशांत अब कभी लौटेंगे। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुशांत के करीबी दोस्त उनके साथ अपनी पुरानी तस्वीरों और वीडियो को साझा करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस और सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत सिंह राजपूत के साथ डांस करते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। सिर्फ यही नहीं अंकिता ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी और सुशांत की तमात तस्वीरें हैं। दोनों वीडियो भावुक कर देने वाले हैं और फैंस इन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
#Sushantsinghrajput #Ankitalokhande #Viralvideo