उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा पुरोहितों के साथ की गई वादाखिलाफी को लेकर केदारनाथ मंदिर के बाहर कई पुजारी मौन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुजारियों व पुरोहितों ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही इस शांत विरोध प्रदर्शन को तेज़ करने की तरफ कदम उठाए जाएंगे।
#Kedarnath #तीरथ_सिंह_रावत #PriestProtest