West Bengal Finance Minister Amit Mitra has accused him of suppressing his voice in the GST Council meeting held on Saturday. Terming the GST Council's decision not to reduce tax on Kovid-19 vaccines as "anti-people", Bengal Finance Minister Amit Mitra alleged that his voice was muffled when he tried to lodge an objection, while Finance Minister of State Anurag Thakur has denied these allegations and said that Mitra's connectivity was also poor during the meeting.
पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में अपनी आवाज को दबाने का आरोप लगाया है. कोविड-19 टीकों पर टैक्स नहीं घटाने के जीएसटी परिषद के फैसले को ‘‘जन विरोधी'' बताते हुए बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने आपत्ति दर्ज कराने की कोशिश की तो उनकी आवाज को दबा दिया गया,वहीं वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने इन आरोपों से इंकार किया है और कहा है कि बैठक के दौरान मित्रा की कनेक्टिविटी भी खराब थी.
#WestBengal #NirmalaSitharaman #AmitMitra