Christian Eriksen collapsed on the pitch during Denmark's UEFA Euro 2020 clash against Finland on Saturday. The Denmark FA said in a statement a little later that Eriksen is stable in hospital and undergoing further tests. The match restarted a 2-hour break.The Denmark FA said in a statement a little after the incident that Eriksen was awake, stable and undergoing further tests in hospital. Prayer for Christian Eriksen in going all over the world.
EURO 2020 के एक मुकाबले के दौरान एक ऐसी दुर्घटना घट गई जिसने खेल जगत को हैरान और निराशा से भर दिया, तमाम फैंस उस दृश्य को देख कर दंग रह गए थे, जब डेनमार्क के दिग्गज मिडफील्डर Christian Eriksen अचानक मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े, इसके बाद खिलाड़ियों- फैंस का रिएक्शन ऐसा था जिसने फैंस की सांसे अटका दी थी, कोपनहेगन के पार्केन स्टेडियम में शनिवार 12 जून को Denmark vs Finland के बीच मैच खेला जा रहा था, पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले Christian Eriksen बीच मैदान ही अचेत होकर गिर पड़े। Christian Eriksen को लेकर दुनिया भर में प्रर्थानों का दौर जारी है, पुरी दुनिया के खिलाड़ी उनके लिए प्रर्थना कर रहे हैं।
#ChristianEriksen #Euro2020 #Denmark