ओम प्रकाश राजभर ने तोड़ा बीजेपी का घमंड
राजभर ने बीजेपी पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप
ओम प्रकाश राजभर ने सभी अफवाहों पर लगाया विराम
राजभर ने बीजेपी को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासा
बीजेपी की कथनी और करनी की खोल दी सरेआम पोल
ओम प्रकाश राजभर के जुबानी तीरों से बीजेपी नेता बौखलाए
राजभर ने बीजेपी पर सियासी फंडों की उड़ा दी धज्जियां
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं…नए नए समीकरण गढने और नफा नुकसान के मुताबिक सियासी दलों को लुभाने का दौर चल रहा है…ऐसे में उत्तर प्रदेश में 2017 में बीजेपी के साथी रहे और बाद में बेगाने हुए ओम प्रकाश राजभर के फिर से बीजेपी के साथ जाने के कयास लगाए जा रहे है…दावा किया जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर फिर से बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन इस बीच ओम प्रकाश राजभर ने खुद सामने आकर इन दावों का दम निकाल दिया और बीजेपी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए जमकर कटाक्ष किया…सुभासपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधा और उसकी कथनी और करनी पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के सियासी हथकंड़ों की धज्जियां उड़ा दीं…बीजेपी से गठबंधन करके आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना को खारिज करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी डूबती नैया है, उस पर सवार नहीं होंगे…राजभर ने कहा कि प्रदेश में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने पर लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के अलावा जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी जैसे वादों के साथ चुनाव में उतरा जाएगा…पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार में बदलाव की चर्चाओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि जनसमस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने में लगी मंडली का ड्रामा दो-तीन दिन में खत्म हो जाएगा…भागीदारी संकल्प मोर्चा की बैठक में भाग लेने के बाद राजभर ने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू नहीं किए जाने पर भी सरकार को घेरा…पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तो बीजेपी को पिछड़ों की याद आ जाती है, लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाना हो तो बाहर से लाकर बना देते हैं…चार साल से ज्यादा का वक्त बीत गया…लेकिन एक भी काम पूरा नहीं हुआ…पिछड़ों को हिस्सा नहीं देने वाली बीजेपी किस मुंह से पिछड़ों से वोट मांगने जाएगी…उन्होंने कहा कि जो बीजेपी को हराएगा उसका साथ दिया जाएगा…बीजेपी को भारतीय झूठ पार्टी करार देते हुए…ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया, तो सरकार की 2022 में विदाई तय है…राजभर ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के साथ चुनावी चर्चा की…चर्चा के बाद राजभर ने कहा कि बीजेपी को पता है कि कैसे जनता से जुड़े मूल मुद्दों को भटकाना है और बीजेपी ये फंडा अब यूपी में नहीं लागू कर पाएगी क्योंकि बीजेपी की पोल खोलने के लिए उत्तर प्रदेश में ओम प्रकाश राजभर बैठा है और ओम प्रकाश राजभर आवाम के साथ धोखा करने वालों की ऐसी की तैसी करने का माद्दा रखता है और हमेशा जनता की आवाज को बुलंद करता रहेगा…ब्यूरो रिपोर्ट