Mohammad Wasim uproots Faf Du Plessis stump in PSL 2021| QTG vs ISU | Oneindia Sports

Views 29

Opener Faf du Plessis amazed by Mohammad Wasim during the third over of the first inning. Continuous quick short bowls from the bowling end make Faf inconvenient because of which he departs from the pitch very early. Wasim was balling back-to-back quick balls and Faf was leaving it very carefully. But the fifth ball of his over finds the inside edge of the bat and the ball hits the wicket. Henceforth, he needs to go back to the pavilion by scoring 5 runs in 8 balls.

Mohammad Wasim, कमाल के गेंदबाज हैं. और क्वेटा टीम के खिलाफ इन्होने कमाल की गेंदबाजी भी की है. Mohammad Wasim जूनियर ने क्वेटा के खिलाफ लाजवाब गेंदबाजी करते हुए महज चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये. इस मैच में Mohammad Wasim जूनियर ने Faf Du Plessis को बोल्ड किया. ऐसा बोल्ड की देखने लायक था. क्वेटा की पारी के तीसरे ओवर की बात है. Mohammad Wasim गेंदबाजी पर आए थे. और Faf Du Plessis पांच रन बनाकर खेल रहे थे. पारी की शुरुआत ही हुई थी. और सात गेंद खेल चुके थे. आठवीं गेंद, Mohammad Wasim ने शोर्ट ऑफ़ लेंथ की फेंकी. गेंद की उंचाई को Faf Du Plessis पढ़ नहीं पाए. और गच्चा खा गए. गेंद नीची रह गयी. और ऑफ स्टम्प को उड़ा दिया.

#MohammadWasim #FafDuPlessis #PSL2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS