Aruna Tanwar को Tokyo Paralympic में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश मिलने जा रहा है जिससे वह इसमें भाग लेने वाली पहली भारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ी बन जाएंगी। भारतीय ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर ने कहा कि अरूणा को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण वाइल्ड कार्ड मिला है। उन्होंने एक बयान में कहा, वह पैरालम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली ताइक्वांडो खिलाड़ी होगी। इससे सभी उदीयमान खिलाड़ियों के लिये रास्ते खुलेंगे।
Aruna Tanwar has become India's first-ever Taekwondo entry in the Paralympics, Tanwar has been awarded a wild card entry for the Tokyo Paralympics. Tokyo Paralympics will be held from August 24 to September 5. The 21-yr-old received the wild card based on her exemplary past performances. She has also been ranked 4th in the world the women's U-49 category.
#TokyoParalympic #ArunaTanwar #Paralympic