कोरोना वायरस महामारी की वजह से जहां एक तरफ काफी संख्या में लोग संक्रमित हुए, तो वहीं दूसरी तरफ काफी लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान तक गंवानी पड़ी। वहीं, इस वायरस की दूसरी लहर ने तो हर किसी को झकझोर कर रख दिया। हालांकि, मौजूदा समय में दूसरी लहर में कमी देखी जा रही है और अब संक्रमितों की संख्या हजारों में सिमटी हुई नजर आ रही है। लेकिन इन सबके बीच देश के लोगों से लेकर डॉक्टर्स के लिए जो सबसे बड़ी चिंता है, वो है ब्लैक फंगस। इसके कई ऐसे लक्षण हैं, जो धीरे-धीरे करके व्यक्ति को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में इनके लक्षणों को समय रहते पहचानकर इसका इलाज कराना बेहतर विकल्प है। तो चलिए आपको ब्लैक फंगस के वो लक्षण बताते हैं, जिन्हें आपको कभी भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
#BlackFungus #BlackFungusSymptoms