Eng vs NZ 2nd Test: Stuart Broad Overtakes Courtney Walsh 519 test wickets | वनइंडिया हिंदी

Views 186

In the second Test of the two-match Test series being played between England and New Zealand, England had scored 303 runs in the first innings while batting first, during New Zealand's innings, England fast bowler Stuart Broad achieved a special place in Test cricket with the wicket of Devon Conway, Stuart Broad defeated Courtney Walsh Leaving behind, he has reached number six in terms of taking most wickets in Test cricket.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 303 रन बनाए थे, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए पहले टेस्ट के हीरो डिवोन कॉनवे शानदार खेल दिखाते हुए 80 रन की पारी खेली, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Stuart Broad ने डेवोन कॉनवे का विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया, Stuart Broad ने Courtney Walsh को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

#StuartBroad #CourtneyWalsh #EngvsNZ

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS