Coconut is used for most of the auspicious works. Apart from this, coconut is used in making many delicious food. Especially South Indians use coconut while making many food items. Not only this, coconut water is considered very good for health. That's why most dieticians recommend drinking coconut water in the morning. Coconut is full of many health properties, but have you ever used coconut husks? If not, then tell that not only coconut, but its hair is also full of many properties. Most of the people throw away the coconut husks. But it is better to keep it than to do so.
अधिकतर मांगलिक कार्यों में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कई स्वादिष्ट भोजन बनाने में नारियल का इस्तेमाल होता है। खासतौर पर साउथ इंडियन्स नारियल का इस्तेमाल खाने की कई चीजों को बनाने के दौरान करते हैं। इतना ही नहीं नारियल का पानी स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसलिए अधिकतर डायटीशियन सुबह नारियल का पानी पीने की सलाह देते हैं। नारियल कई स्वास्थ्य गुणों से भरपूर होता है, लेकिन क्या आपने कभी नारियल के छिलके यानि नारियल की झटा का इस्तेमाल किया है? अगर नहीं, तो बता दें कि नारियल ही नहीं, बल्कि इसकी जटा भी कई गुणों से भरपूर होती है। अधिकतर लोग नारियल के छिलके को फेंक देते हैं। लेकिन ऐसा करने से अच्छा है आप इसे जमा करके रखें।
#CocountPeelBenefits