Former wicket-keeper batsman Parthiv Patel has given a big reaction to the World Test Championship Final between India and New Zealand. He has said that if the Indian team has to win this final match against New Zealand, then they will have to get out captain Kane Williamson soon.
Team India के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज Parthiv Patel ने New Zealand के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को लेकर Team India को एक अहम सुझाव दिया है। जैसे जैसे टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नज़दीक आता जा रहा है वैसे वैसे क्रिकेट के दिग्गज इसको लेकर अपनी राय खुलकर दे रहे हैं। इसी कड़ी में Team India के पूर्व विकेटकीपर Parthiv Patel का भी नाम जुड़ गया है। Parthiv Patel ने कहा है कि अगर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें हर हाल में कप्तान Kane Williamson को जल्द आउट करना होगा।
#ParthivPatel #WorldTestChampionshipFinal #KaneWilliamson