Indian batsman Shreyas Iyer is on the way to recovery after he underwent shoulder surgery in April. Earlier this year, the Mumbai cricketer had sustained a shoulder injury during the ODI series against England. As a result of this he was also ruled out of the Indian Premier League2021.
Team India को अगले महीने Sri Lanka Tour पर जाना है। इस दौरे पर Team India को 3 ODI और इतने ही T20 मुकाबलों को खेलना है। इस दौरे पर जाने वाली टीम का कार्यक्रम सामने आ गया है। Team India के प्रमुख खिलाड़ी इस वक्त England Tour पर हैं जिसमें Virat Kohli और Rohit Sharma भी शामिल हैं। दोनों फॉर्मेट के लिए टीम का चयन इसी महीने के आखिर तक किए जाने की उम्मीद है।
#INDvsSL #TeamIndia #ShreyasIyer