Harbhajan Singh said sorry for tributing Jarnail Singh Bhindranwale| वनइंडिया हिंदी

Views 29

Harbhajan Singh admitted to his mistake and said that he does not subscribe to the views reflected in the post.The veteran off-spinner had shared a poster in Punjabi that paid tribute to Khalistani terrorist Jarnail Singh Bhindranwale and others killed inside the Golden Temple during Operation Blue Star. The post was shared by the Kolkata Knight Riders player on his Instagram profile last night.

सोशल मीडिया कमाल की चीज है यहां लोग किसी को रातों रात स्टार बना देते हैं तो किसी को सीधे जमीन पर एक पोस्ट की वजह से पटक देते हैं, खास कर बड़े बड़े स्टार को तो खासा ध्यान रखना पड़ता है वरना उनकी भारी खिंचाई हो जाती है, हाल ही टीम इंडिया ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ ऐसा हुआ है, हरभजन सिंह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसके बाद उन्हे सबसे माफी मांगी पड़ी है। उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, 'इंस्टाग्राम पर कल लगाई गई एक स्टोरी के लिए मैं माफी मांगता हूं और साथ सफाई देना चाहता हूं। मुझे वॉट्सएप्प पर एक तस्वीर मिली थी, जिसे मैंने बिना पढ़े और समझे शेयर कर दी। मैं अपनी गलती को स्वीकार करता हूं।'

#HarbhajanSingh #KhalistaniTerrorist #JarnailSingh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS