Mango is such a fruit that just on seeing it, I feel like eating it quickly. But as you know that diabetic patients are forbidden to consume sweet fruits. This is because the sweetness present in fruits is harmful to their health. In such a situation, many types of questions keep floating in the minds of many people. The most important question in these questions is whether a diabetic patient should eat mango or not.
आम एक ऐसा फल है जिसे देखते ही बस मन करता है कि जल्दी से खा लें। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि मधुमेह के रोगियों को मीठे फलों का सेवन करने के लिए मना किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फलों में मौजूद मीठापन उनकी सेहत के लिए हानिकारक होता है। ऐसे में कई लोगों के मन में आम को लेकर कई तरह के सवाल तैरते रहते हैं। इन सवालों में सबसे अहम सवाल है कि क्या डायबिटीज के मरीज को आम खाना चाहिए या फिर नहीं।
#Mango #Fruit #Diabeticpatient