कोरोना संकट की दूसरी लहर का हाहाकार थमना शुरू हुआ ही था कि देशभर में ब्लैक फंगस और फिर व्हाइट फंगस का नया प्रकोफ फैलने लगा. लेकिन अब खबर है कि ब्लैक और व्हाइट के बाद अब येलो फंगस रोग के केस मिले हैं. येलो फंगस के मामले ब्लैक और व्हाइट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं !