विज्ञापन ( advertisement) देखने और उसे डाउनलोड करने के बदले रुपये मिलने के लालच में कानपुर देहात ( Kanpur dehat )के कई लोगों ने अपने मोबाइल में एक एप (Mobile APP ) डाउनलोड किया। इससे जुड़े करीब 100 लोगों के खाते से धीरे धीरे 35 लाख रुपये पार कर दिए गए। इसके बाद अचानक एप भी बंद ( Mobile app Closed ) हो गया। धोखाधड़ी की जानकारी पर दो पीड़ितों ने मामले में ऑनलाइन साइबर ठग ( Online Cyber con ) के तहत आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया है।