Rafael Nadal celebrated his 35th birthday in style with a straight sets win over Richard Gasquet on Thursday to reach the French Open third round. Nadal, the 13-time champion in Paris and chasing a record-setting 21st Grand Slam title, won 6-0, 7-5, 6-2 to register his 17th career victory in 17 meetings with France's 53rd-ranked Gasquet. "Well, of course it's better to win 16 in a row than lose 16 in a row, no?," said Nadal.
लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले Rafael Nadal का विजयी रथ जारी है. राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुँच चुके हैं. Rafael Nadal ने दूसरे दौर में रिचर्ड गास्केट को सीधे सेटों में 6-0, 7-5, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही Rafael Nadal ने रिचर्ड गास्केट के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखा है. Rafael Nadal का रिकॉर्ड रिचर्ड गास्केट के खिलाफ 17-0 का है. इस मैच में Rafael Nadal के पास 58 प्रतिशत सर्व रहा. जिसमें पहली सर्विस से 84 फीसदी जीत दर्ज की. इस मैच में Rafael Nadal ने 99 अंक हासिल किये. इससे पहले Rafael Nadal ने पहला सेट बड़ी आसानी से 6-0 से अपने नाम कर लिया.
#FrenchOpen2021 #RafaelNadal #RogerFederer