बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया, जिन्हें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में बीते 8 सितंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट की पीठ ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और अब्देल बासित परिहार की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं.
रिया चक्रवर्ती को एक लाख रुपये के बॉन्ड और अन्य शर्तों पर जमानत दी गई, जबकि दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली. इस मूँदे पर द वायर की सीनियर एडिटर ने वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा और बॉलीवुड ऐक्टर नास्सर अब्दुल्ला से चर्चा की