The Modi Government's Attack on ‘Journalists as Vultures’ is an Attempt to Hide Its Own Failures

The Wire 2021-06-03

Views 4

#TusharMehta #
भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रवासी श्रमिकों के संकट के कवरेज के लिए 27 मई को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष फोटो और वीडियो पत्रकारों के खिलाफ टिप्पणी करने के तरीके का कड़ा विरोध करते हुए ऑल इंडिया वर्किंग न्यूज़ कैमरामैन एसोसिएशन ने मेहता की आलोचना की WNCA के अध्यक्ष एसएन सिन्हा ने कहा की फोटो जर्नलिस्ट अपनी जान जोखिम में डालकर प्रवासी श्रमिकों की ख़बरें जनता तक लाते हैं। उन्होंने ये भी कहा की विभाजन के बाद से मानवीय संकटों और तब चित्रों को हम फोटो जर्नलिस्ट ही सामने लाए हैं. इस मुद्दे को विस्तार से बता रही हैं द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी।

Share This Video


Download

  
Report form