महाराष्ट्र के पालघर में 16 अप्रैल को दो साधुओं सहित कुल तीन लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. चोरी के शक में भीड़ ने इन लोगों पर हमला किया. अब इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. राज्य सरकार लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर चुकी है. इसी मामले पर बता रही हैं रीतू तोमर.