नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में बीते दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन हो रहें है. इस प्रदर्शन को लेकर सड़क जाम होने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किए गए वार्ताकारों की आज रिपोर्ट स्वीकार की है.इस पर अगली सुनवाई 26 फरवरी को हैं . इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील संजय हेगडे,साधना रामाचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह को वार्ताकार नियुक्त किया था. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सड़कें उनकी वजह से नहीं बल्कि पुलिस के बैरिकेड की वजह से जाम है. उनके अनुसार पुलिस ने धरना स्थल से काफी दूर दूर भी अनावश्यक तरीके से बैरिकेड लगाए हैं.
पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. हलफनामे में कहा है कि शाहीन बाग में चल रहा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण है लेकिन दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग के चारो ओर 5 रास्तों को बंद किया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है, अगर पुलिस इन रास्तों को खोल दे तो ट्रैफिक सामान्य हो जाएगा.
इस पूरे मामले में देखिए सृष्टि श्रीवास्तव की रिपोर्ट.