Exclusive Investigation: Communal Conspiracy Of UP Police Exposed

The Wire 2021-06-03

Views 6

उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर CAA और NRC के विरोध में हुए प्रदर्शन हिंसक झड़प में तब्दील हुए. इन घटनाओं में पुलिस अपनी नाकामियों को छुपाने और बर्बरता को सही ठहराने के लिए इन प्रदर्शनों को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिॆश कर रही है. साथ ही फायरिंग को जायज ठहराने के लिए भी फिल्मी कहानियां भी बना रही हैं. इसकी बानगी हमें ग्राउंड जीरो पर जाकर बिजनौर पुलिस की कार्रवाई देखकर पता चलती है. इस पूरे घटनाक्रम की हमने पड़ताल की है. हम सबूतों के आधार पर आपको बताएंगे कि कैसे पुलिस अपनी दोहरी बातों से ही झूठी साबित हो रही है. द वायर के पत्रकार अविचल दुबे की रिपोर्ट.
#ExclusiveReport #UPPolice #Exposed

Share This Video


Download

  
Report form