भरतपुर, 3 जून। इससे पहले ऐसा सीन शायद आपने किसी बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्म में ही देखा होगा। जब टायर पंक्चर होने के बाद भी गाड़ी दौड़ती रहती है और वो भी एकाध नहीं जब गाड़ी के चार में से तीन टायर पंक्चर हो। गाड़ी के टायरों के आग की लपटे निकल रही हो, लेकिन गाड़ी फिर भी रुकने का नाम नहीं ले रही। ये किसी साउथ की फिल्म का सीन नहीं है बल्कि ऐसा हकीकत में हुआ है।