PM Narendra Modi was apprised about India's Olympic preparedness and he said he would connect virtually with Tokyo-bound athletes in July in a bid to encourage them. During the course of the review, PM Modi was apprised about the various steps taken towards ensuring uninterrupted training for athletes amidst the pandemic, participation in international competitions to win Olympic quota, vaccination of athletes, and customized support being provided to them.
24 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक. Tokyo Olympic खेला जाएगा. खेलों का सबसे बड़ा महाकुम्भ शुरू होने में ज्यादा दिनों का वक्त नहीं रह गया है. एक महीने का समय लगभग बाकी है. और खिलाड़ी जमकर तैयारियां भी कर रहे हैं. Team India से भी अलग-अलग खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को भेजा जाएगा. शूटिंग टीम, बैडमिन्टन हो या पहलवानी या फिर मुक्केबाजी. खिलाड़ी तैयार हैं. और बस Tokyo Olympic के नजदीक आने के इन्तजार में है. हर चार साल बाद होने वाले इस महाटूर्नामेंट में सभी को उम्मीद है कि इस बार कम से कम पांच गोल्ड तो भारत आएँगे ही. बस उम्मीद ही है फिलहाल. पर इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi खिलाड़ियों के लिए दुआ मांगी है. और उन्होंने Tokyo Olympic में जाने वाली Team India की समीक्षा भी की है.
#NarendraModi #TokyoOlympic #India