कोरोना काल में सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बैठक के बाद रद्द करने का फैसला लिया गया। इसके ठीक एक दिन बाद कोरोना काल में गुजरात सरकार की ओर से बच्चों को बड़ी राहत दी गई है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बाद गुजरात बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है। इससे पहले गुजरात कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें परीक्षा को रद्द करने पर आम सहमति बनी।