पंजाबी गीत ‘चढ़ गई ओये शराटे नाल’ पर कार में थिरकते पांच पुलिसवाले। न चेहरे पर मास्क, न सामाजिक दूरी का ख्याल। और तो और सीट बेल्ट तक नहीं लगाई। चंडीगढ़ पुलिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारी हरकत में तो आए लेकिन दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।