कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर बदनाम हो चुके चीन में अब इंसान में बर्ड फ्लू ( Bird Flu) का मामला सामने आने के बाद एक डर का माहौल बन गया है। दरअसल, आमतौर पर मुर्गियों में पाए जाने वाले बर्ड फ्लू वायरस के स्ट्रेन एच-10 एन-3 (H10N3) से चीन में पहली बार इंसान के संक्रमित होने का मामला सामने आया है। हालांकि इंसानों में बर्ड फ्लू से संक्रमण का पहला मामला साल 1997 में हांगकांग में सामने आया था, लेकिन वो दूसरा स्ट्रेन था। अब सवाल उठता है कि आखिर बर्ड फ्लू वायरस इंसानों के लिए जानलेवा होता है या नहीं, तो इसका जवाब है हां। विशेषज्ञ कहते हैं कि यह वायरस पक्षियों और मुर्गियों के लिए जितना जानलेवा होता है, उतना ही यह इंसानों के लिए भी होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1997 से लेकर अब तक बर्ड फ्लू से संक्रमित होने वाले करीब 60 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है।
#BirdFlu #BirdFluSymptoms