आठ लाख बच्चों पर 160 बाल रोग विशेषज्ञ, कोरोना की तीसरी लहर में क्या करेंगे ?

Amar Ujala 2021-06-01

Views 1



Kanpur कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) में माना जा रहा है कि बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। शहर में अगर ऐसी स्थिति बनी तो बच्चों की जान पर बन आएगी। क्योंकि यहां बालरोग विशेषज्ञों का ( Bal Rog specialist) टोटा है। महज 160 (सरकारी, निजी दोनों मिलाकर) ही विशेषज्ञ (Bal Rog specialist)हैं।जबकि एक से 15 साल तक के बच्चों की आबादी तकरीबन पांच लाख है। ऐसे में तीन हजार बच्चों पर एक बालरोग विशेषज्ञ (Bal Rog specialist )है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS