Heavy vehicular traffic jam was witnessed on the Western Express Highway near Kandivali area in Mumbai on May 31. This unusual jam is affecting commuters involved in emergency services in this COVID times.
maharashtra में Corona के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक है। हालात चिंताजनक तो होंगे ही। सामने आए इस वीडियो में Highway पर इन गाड़ियों की लंबी कतारों को देखकर कोई कह सकता है कि यहां कोरोना का लोगों पर कोई असर है। ये बिल्कूल आम दिनों का नजारा लग रहा है। जी हां 31 मई को Mumbai में कांदिवली इलाके के पास Western Express Highway पर भारी जाम लगा।
#Mumbai #COVID19 #LockdowninMumbai #Coronavirus