वाराणसी, जून 01: खबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से है। यहां काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में दो मंजिला भवन मंगलवार की सुबह भरभराकर गिर गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात मजदूर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मजदूरों को इलाज के लिए शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर पश्चिमी बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं।