कोरोना की दूसरी लहर में पहली लहर की अपेक्षा काफी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं और हजारों लोगों की मौत भी हुई है। इनमें तो कई लोग ऐसे भी थे, जो घर में रहते हुए भी संक्रमित हो गए। हालांकि अब संक्रमण के मामले थोड़े कम आने लगे हैं, लेकिन फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत है। विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर सावधानी नहीं बरती तो संक्रमण फिर से बढ़ भी सकता है। इस बीच ब्लैक फंगस संक्रमण यानी म्यूकरमाइकोसिस की बीमारी भी काफी बढ़ी है।
#Coronavirus