बलरामपुर, मई 30: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण भले ही थमने लगा है, लेकिन लोगों की लापरवाही भारी पड़ सकती है। नदियों किनारे शवों के दफनाने को लेकर रोक लगी तो अब लोग नदियों में ही शवों को फेंक दे रहे हैं। ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला बलरामपुर से सामने आया है, जहां परिजनों ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को तुलसीपुर हाईवे पर स्थित राप्ती नदी के सिसई घाट से नदी में फेंक दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि मामले में महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करा दिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।