बीजेपी के नए सियासी जुमले पर अखिलेश यादव का ठनका माथा !

Media Halchal News 2021-05-31

Views 0

बीजेपी के नए शिगूफे पर ठनका अखिलेश यादव का माथा
अखिलेश यादव ने 'सेवा ही संगठन’ अभियान पर कसा तंज
बीजेपी के झूठ के पुलिंदे को खोल उधेड़ डाली बखिया
बीजेपी के नए जुमले पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
अखिलेश यादव ने बीजेपी के अभियान को बताया ‘झूठ’
बीजेपी नेता बोले विरासती लोग क्या जाने सेवाकार्य का मतलब ?

कोरोना की वजह से तबाह हुआ यूपी का ावाम का सुख चैन लौटाने और मुसीबत में साथ छोड़ने वाले अब जनता का हिमायती बनने की जुगत में लगे हैं और ऐसे में नए-नए जुमलों के सहारे जनता को प्रलोभन देने और अपने पाले में लाने का प्रयास किया जा रहा…सत्ताधारी पार्टी के एक बार फिर झूठ की तस्तरी में वादों की चासनी में लपेटकर अपने इरादे जनता के सामने पेश करने के लिए तैयार है…ऐसे में अब बीजेपी के नए अभियान पर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले पर बीजेपी को घेरने का काम किया साथ ही बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किया है…पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी के नए अभियान 'सेवा ही संगठन’ पर निशाना साधते हुए सरकार की नाकामियों का पुलिंदा खोला तो फिर सरकार के मंत्री और नेता एक बार फिर भड़के दिखाई दिए और अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए बोले कि विरासत की राजनीति वाले सेवाकार्य का मतलब क्या जानें…मामले पर सपा नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं को घेरने का काम तेज कर दिया है…पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था सबको बर्बाद कर रसातल में पहुंचा दिया फिर भी गांव-शहर तक अपने झूठे सेवा कार्य की कहानियां बखानने जा रहे हैं…सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अस्पतालों में इलाज-दवा-आक्सीजन के अभाव में तड़प कर और कफन-दफन के बिना मरे हुए लोगों की आत्माएं भाजपा सरकार की कथित उपलब्धियों की सबसे बड़ी गवाह हैं…सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बढ़ती महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था ने भारतीयों के जीवन ढांचे को ही बदल कर रख दिया है…साल 2020-2021 में जीडीपी की दर में आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है…शहरों में बेकारी दर 17.4 प्रतिशत बढ़ गई है…लगभग 23 करोड़ लोग फिर गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं…लोगों की आय घटी है…एक करोड़ से अधिक की नौकरी चली गई…सपा प्रमुख ने कहा कि कोरोना संकट से अभी भी न निपटने की नीति है, न नीयत है…इस महामारी से निपटने में भाजपा सरकार की विफलता जगजाहिर है…प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री झूठ की नाव में सवार होकर अपनी उपलब्धियों का बखान करते रहे…नतीजा ये निकला कि कोरोना महामारी के दूसरे दौर में हाहाकार मच गया…उन्होंने आरोप लगाया कि खोखली नैतिकता की आड़ में बीजेपी जनता को ठगने का काम कर रहे है…लाखों मौतों के प्रति संवेदनहीनता दिखाने वाली भाजपा सरकार के 'दिन है बचे चार' अब जनता नहीं करेगी माफ…वहीं अखिलेश यादव ने सपा के सिपाहियों को सक्रियता के साथ जनता की लड़ाई लड़ने की जिम्मेदारी दी है उन्होंने कहा कि सत्ताधारी तो जनता को भूल गए हैं इसलिए अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने लोगों की सेवा करें और उनके दुख दर्द में उनका साथ दे…जनता का भरोसा हमारे ऊपर है और हमें वो भरोसा टूटने नहीं देना है…वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो सरकार की छवि को खराब करने के लिए सियासी प्रोपगेंडा चला रहे है और झूठ के सहारे अपनी राजनीति चमका रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS