Pooja Rani won the gold medal in the 75kg Women's Middle category final at the Asian Boxing Championships, in Dubai on Sunday. She defeated Mavluda Movlonova in the gold medal clash. Meanwhile, earlier MC Mary Kom crashed to a narrow split-decision defeat against Kazakhstan's Nazym Kyzaibay in the women's 51kg final. The legendary Indian boxer won the silver medal.
भिवानी की शेरनी कही जाने वाली Pooja Rani ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. Asian Boxing Championship में Pooja Rani सभी की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए गोल्डन पंच लगाया. Pooja Rani ने उज्बेकिस्तान की बॉक्सर मोवलोनोवा को फाइनल मुकाबले में 5-0 के अंतर से हरा दिया. Pooja Rani के आगे उज्बेकिस्तान की बॉक्सर शुरू से ही हताश दिखी. जबकि Pooja Rani पहले राउंड से एकदम कंट्रोल में दिख रही थी. और मौका मिलते हुए पंचों की बारिश कर रही थी. Pooja Rani ने इस गोल्डन पंच के साथ ही लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल हासिल किया.
#PoojaRani #AsianChampionship #Marykom