सीकर/चला. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के चला गांव के पास ढाणी क्वार्टरावाली में रविवार को कुएं में गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। इनमें से एक किसान मोटर निकालने के लिए कुएं में उतर रहा था, लेकिन दस फिट पहले ही वह चक्कर आने से कुएं में गिर गया।