बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं रह गए हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार अभिनय के दम पर ही दुनियाभर में खास पहचान हासिल की है. परेश रावल को आज इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में एक कहा जाता है. परेश रावल का आज जन्मदिन (Paresh Rawal Birthday) है. परेश हर किरदार में फिट हो जाते हैं. तीन दशकों से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे परेश रावल आज 66 साल के हो गए हैं. आज उनके जन्मदिन पर बताते हैं उनके जीवन के कुछ अनसुने किस्से.
#PareshRawal #PareshRawalBirthday #NNBollywood