रात करीब सवा दस बजे मौसम में आए बदलाव ने तहलका मचा दिया। ट्राईसिटी में तूफान जैसी तेज हवाएं चलीं। हवाओं की गति इतनी तेज थी कि कई बिजली के खंभे व पेड़ जड़ से उखड़ गए। कई मकानों की छत पर रखीं पानी की टंकियां उड़ गईं। दुकानों के बाहर लगे साइन बोर्ड व टीन उखड़ कर दूर जा गिरीं। पूरा ट्राईसिटी में करीब एक घंटे तक ब्लैक आउट रहा। इस दौरान तेज बारिश भी दर्ज की गई। बारिश व तेज आंधी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।