Government oil companies have released the prices of today's petrol and diesel. On 29 May, oil prices were again increased. With the increase on May 29, the price of petrol crossed Rs 100 per liter for the first time in Mumbai. On May 29, petrol prices were increased by 26 paise and diesel prices by 28 paise.
सरकारी तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. 29 मई को तेल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी की गई। 29 मई को हुई बढोत्तरी के साथ मुंबई में पहली बार पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए। 29 मई को पेट्रोल के दामों में 26 पैसे और डीजल के दामों में 28 पैसे की वृद्धि की गई।
#Petrol-DieselPriceHike #Petrol-Diesel #Mumbai