Former Pakistan leg-spinner Danish Kaneria has slammed former pacer, Mohammad Amir, for his recent statements on the Indian superstar duo of Rohit Sharma and Virat Kohli.
International Cricket को पिछले साल अलविदा कहने वाले पाकिस्तानी दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ Mohammad Amir हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहते हैं। फिर चाहे वो कोई बयान देकर विवादों में आ जाते हैं या फिर कोई दूसरा खिलाड़ी उनके किसी बयान पर उन्हें घेर लेता है। अब हाल ही Mohammad Amir ने एक बयान देकर सबको चौका दिया था। उन्होंने कहा था की Virat Kohli और Rohit Sharma दोनों में से किसी को भी गेंदबाज़ी करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। यहां तक की उन्होंने कहा था की Rohit Sharma को आउट करना उनके लिए आसान काम है। Mohammad Amir के इसी बयान पर उनके ही देश के पूर्व खिलाड़ी Danish Kaneria ने उन्हें घेर लिया है।
#MohammadAmir #DanishKaneria #RohitShamra