Team India is all set for their first international fixture after completing an emphatic victory over England earlier this year. Virat Kohli and his boys will now be seen in a high-voltage clash against New Zealand in the World Test Championship final, scheduled to take place at Southampton from June 18-22. There will be much responsibilities on the shoulder of Ajinky Rahane, who has worst record against Tim Southee and Tim Southee.
भारतीय टेस्ट उपकप्तान Ajinkya Rahane से इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. और इनसे बड़ी उम्मीद होगी. इंग्लैंड दौरा हर खिलाड़ी की परीक्षा लेता है. अगर आप England में रन बनाते हैं. तो बेहतर बल्लेबाज माने जाते हैं. घुमती गेंदों के सामने बल्लेबाज अक्सर गच्चा खा जाते हैं. स्विंगिंग और सीमिंग कंडीशंस में खेलना आसान नहीं होता है. और इन कंडीशंस में Ajinkya Rahane ने खुद को साबित भी किया है. इंग्लैंड में Ajinkya Rahane ने एक सौ लगाया है. और चार पचासा. लेकिन, रिकॉर्ड बेहद ही खराब है. महज 29 का बैटिंग एवरेज. 20 टेस्ट पारियों में मात्र 556 रन. ये साबित करता है कि Ajinkya Rahane संघर्ष करते हैं इंग्लैंड की धरती पर. अब WTC का फाइनल मैच यहीं पर खेला जाना है. साउथहैम्पटन का मैदान.
#AjinkyaRahane #TimSouthee #WTCFinal2021