A few days ago it was reported that the Milkha Singh has also been tested positive his condition started to deteriorate so he was admitted to the ICU, now his condition is improving, Milkha Singh, who made the country proud internationally, could not save himself in this epidemic, Milkha's wife was confirmed to be infected with corona. she has been admitted to the hospital.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी की भारत के महान धावक Milkha Singh को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है, Milkha Singh कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी हालत खराब होने लगी थी तब उन्हे आईसीयू में भर्ती कराया गया था, अब आ रही खबरों की माने तो उनकी हालत अब सुधर रही है उन्हे आईसीयू ने बाहर निकाल दिया गया है, देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले Milkha Singh भी इस महामारी में खुद को नहीं बचा सके थे और कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर Milkha की पत्नी ने उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी अब उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#MilkhaSingh #FlyingSikh #Corona