Pat Cummins fears to bowl MS Dhoni in Death overs| IPL 2021| KKR vs CSK | Oneindia Sports

Views 165

During the live interactive session, Pat Cummins was asked by a fan about his game plan if Team India's former skipper MS Dhoni is on strike with 6 runs required off the last ball. The 28-year-old pacer in a hilarious way said that he will prefer not to be in that situation as he has watched too many videos of MS Dhoni hitting sixes. However, Pat Cummins indeed shared his game plan.

MS Dhoni की बल्लेबाजी का भले ही सूर्यास्त हो चुका है. पर आज भी गेंदबाजों के मन में उनके नाम का खौफ बरकरार है. डेथ ओवर्स में आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले MS Dhoni आज भी सिक्स मारने में सबसे आगे है. यही वजह है कि दुनिया के नंबर वन गेंदबाज Pat Cummins को लगता है कि Dhoni को डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना सही नहीं होगा. वो कभी भी MS Dhoni को 20वें ओवर में गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे. 28 साल के तेज गेंदबाज का मानना है कि अगर यॉर्कर गेंद सही जगह नहीं गिरी तो फिर वो स्‍टैंड्स में जा सकती है, इसलिए वो MS Dhoni के लिए गेंदबाजी में मिश्रण पर निर्भर रहेंगे. Pat Cummins के मुताबिक यही एक संभव तरीका है, जिससे गेंदबाज दमदार शॉट जमाने वाले बल्‍लेबाज पर कंट्रोल कर सकता है.

#MSDhoni #PatCummins #IPL2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS