ओलंपियन सुशील कुमार समेत 20 से ज्यादा लोग जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की पौने घंटे तक पिटाई करते रहे। आरोपी सागर पर बेसबॉल का बैट, हॉकी व डंडे बरसाते रहे और उन्होंने सागर धनकड़ की 30 से ज्यादा हड्डियां तोड़ दी थीं। पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सागर को मल्टीपल फैक्चर थे। उसकी सिर की कई हड्डियां टूटने और दिमाग में चोट लगने से मौत हुई थी,दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की जांच में खुलासा हुआ है कि सुशील कुमार ने अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए जूनियर पहलवान धनखड़ को मौत को घाट उतारा था। उसने दो वर्ष से सागर का छत्रसाल स्टेडियम में प्रवेश बंद कर रखा था।
#SushilKumar #SushilKumarArrested #ChhatrsalStadium